
हम सहर्ष यह घोषित करते हैं कि 2018-20 की पीजीपी बैच के लिए समर प्लेसमेंट सफलतापूर्वक पूरा किया गया है। 14 जनवरी 2019 को 111 छात्रों की इस बैच का शत-प्रतिशत प्लेसमेंट पूरा कर लिया गया है। हम सहभागी कंपनियों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं और आने वाले समय के लिए भी उनके सहयोग की कामना करते हैं। विस्तृत रिपोर्ट वैबसाइट पर कुछ दिनों में प्रकाशित की जाएगी। सभी छात्रों को बधाई और शुभकामनायें!