
ओपेक्स- भा.प्र.सं. नागपुर के ऑपरेशंस क्लब को स्टेलर वैल्यू सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य रणनीति और कार्यान्वयन अधिकारी श्री देवेन पबरू की भा.प्र.सं. नागपुर में मेजबानी करने का अवसर मिला। श्री पाबरू ने भारत में रसद क्षेत्र की संभावनाएं और वृद्धि के अनुमान, रसद और गोदाम में प्रौद्योगिकी का एकीकरण से लेकर रसद उद्योग पर केंद्रीय बजट 2018 और जीएसटी के प्रभाव तक के विषयों पर अंतर्दृष्टि दी ।